में बेहद आभारी हूँ डीएवी कॉलेज प्रबंधकृत समिति, नई दिल्ली का जिसने मुझे इस कॉलेज के प्राचार्य के रूप में अतिरिक्त कार्यभार दिया, इस हेतु मैं अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। इस कॉलेज में होने का विशेषाधिकार व सम्मान दोनों हैं। जिसे आर्य समाज शिक्षा समिति, अजमेर द्वारा 1963 में स्वर्गीय पंडित जियालालजी के नाम से स्थापित किया गया था। जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संसथान, अजमेर अपने विशिष्ट गौरवमय इतिहास के साथ डीएवी संस्थानों में अपनी अलग पहचान रखता है। इस संस्था सा लक्ष्य व उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल सैद्धांतिक एंव व्यवहारिक शिक्षा देना है बल्कि एंग्लो वैदिक विचारधारा द्वारा उनका सर्वांगीण विकास करना भी है। मै आपको आश्वस्त करता हूँ कि मैं निकट भविष्य में भी इस महाविद्यालय के विकास के लिए अपने तन-मन से अग्रणी रहूँगा।